11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को खेत में घुसने से मना किया, तो पीटा

जिले के गरही थाना क्षेत्र के रोपाबेल गांव में दबंगों ने दो किसान भाइयों को पीट कर घायल कर दिया है.

जमुई. जिले के गरही थाना क्षेत्र के रोपाबेल गांव में दबंगों ने दो किसान भाइयों को पीट कर घायल कर दिया है. परिजन ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में रोपाबेल गांव निवासी गंगा साव का पुत्र विभूति नारायण व उसका छोटा भाई मदन साव है. घायल विभूति नारायण साव ने बताया कि मेरे पड़ोसी लालो मोदी का बच्चा खेत में घुसकर फसल को तहस-नस कर रहा था. उसे मना करने पर उसके परिजन नाराज हो गये. जब मैं खेत से घर लौट रहा था तभी लालो मोदी उनकी पत्नी रुबी देवी पुत्री रूपा कुमारी सहित अन्य लोगों ने अचानक लाठी-डंडा से हमला कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे मेरे भाई मदन साव को भी उन लोगों ने लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर से पीट कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी थाना को दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

खेत में फसल चराने से मना करने पर बुजुर्ग के साथ मारपीट

खैरा. खेत में फसल चराने पर रोकने पर दबंगों ने एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी. घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला गरही थाना क्षेत्र के रोपाबेल गांव में सामने आया, जहां फसल चराने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी. इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. बुजुर्ग की पहचान गरही थाना क्षेत्र के रोपाबेल ग्राम निवासी विभूति नारायण साह के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि जमीन पर फसल चराने से मना किए जाने पर बगल के लालू मोदी, उनकी पत्नी रूबी देवी व पुत्री रूपा कुमारी ने मिलकर लाठी डंडे से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल विभूति नारायण साह को जमुई सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें