बरहट. जमुई रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर असामाजिक प्रवृत्ति के एक युवक ने गेट पर तैनात गेटमैन के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि उक्त युवक गेटमैन पर जबरन फाटक खोलने का दबाव बना रहा था. जब गेटमैन ने इसका विरोध जताया तो उसने गेटमैन के साथ मारपीट कर दी. घायल गेटमैन छोटु कुमार है. उसने मारपीट का आरोप मलयपुर निवासी मनोज सिंह ने पुत्र टोनु कुमार सिंह पर लगाया है. छोटु ने बताया कि मैं मंगलवार की सुबह अपनी ड्यूटी पर तैनात था. तभी पैनल रूम से मुझे गेट बंद करने का निर्देश दिया गया. सूचना पाकर मैंने गेट को बंद कर दिया. इसी क्रम में आरोपित टोनु आया और गेट खोलने को लेकर दबाव बनाने लगा. जब मैंने इस बात का विरोध जताया तब उसने गाली-गलौज करते मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना गेटमैन ने आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में गेटमैन को अस्पताल में भर्ती कराया. स्टेशन प्रबंधक नीतीश कुमार ने बताया कि ऑन ड्यूटी गेटमैन के साथ एक युवक ने मारपीट की है. जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि ऑन ड्यूटी गेटमैन के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में है. पीड़ित ने आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन दिये जाने पर मामले में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है