12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : पत्नी ने शराबी पति पर दर्ज कराया मुकदमा

मां, पत्नी व बच्चे को पीटकर किया था घर से बाहर

झाझा.

नगर परिषद क्षेत्र के पिपराडीह गांव निवासी संजय गुप्ता की पत्नी गुड़िया देवी ने अपने पति पर ही शराब पीने की जुर्म में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुड़िया देवी ने बताया कि मेरे पति संजय गुप्ता शराब पीकर लगातार मुझे और मेरी सास से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते हैं. बीते रात्रि मारपीट करते हुए मुझे, मेरी सास और बच्चों को बुरी तरह से घायल कर दिया व घर से बाहर निकाल दिया. जब मोहल्ले के लोगों ने झगड़ा छुड़ाने की कोशिश की, तो मेरे पति ने उनलोगों से भी गाली- गलौज किया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मामला दर्ज करने की बात बतायी.

चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार

झाझा.

थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित भेलविंदा गांव के पास से पुलिस ने बालदेव मरांडी को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति प्लास्टिक के गैलन में शराब भरकर घूम-घूम कर बेच रहा था. उसे गिरफ्तार किया गया है.

सियालदह-बलिया एक्सप्रेस से गिरकर खलासी मुहल्ले का युवक घायल

झाझा.

सियालदह-बलिया एक्सप्रेस की साधारण बोगी से सिमुलतला स्टेशन के समीप गिरने से खलासी मुहल्ला निवासी मो सलटू का पुत्र मो मासूम बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों व परिजन के सहयोग से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. परिजन ने बताया कि वह किसी काम को लेकर जसीडीह गया हुआ था. सियालदह-बलिया एक्सप्रेस में सवार होकर लौट रहा था. सिमुलतला स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने के बाद सहयात्रियों से पूछा कि यह कौन सा स्टेशन है. तभी किसी ने बता दिया कि यह झाझा स्टेशन है. वह उतरने का प्रयास करने लगा और गिर गया. चिकित्सक ने घायल को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें