कृषि ज्ञान रथ मवेशी पालकों के लिए होगा काफी कारगर: डॉ सुधीर
कृषि ज्ञान रथ को देखने उमड़े लोग
जमुई. कृषि विज्ञान केंद्र जमुई की ओर से संचालित कृषि ज्ञान रथ मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड के केवाल गांव पहुंचा और यहां मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच-पड़ताल की. कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद किसानों की भीड़ बस रूपी पशु अस्पताल को देखने पहुंची. उन्होंने बताया कि जब किसानों ने देखा कि उनके पशुओं के इलाज के लिए खून जांच, पेशाब जांच, पैखाना जांच के साथ अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे आदि सारी सुविधाएं इस रथ में हैं तो उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ. लोगों ने कहा कि कई बार हमारे बड़े पशु बीमारियों के कारण मर जाते हैं अब उनका इलाज आसानी से हो पायेगा. इस दौरान किसानों ने इस सेवा को एक नंबर से जोड़ने की मांग की. केंद्र प्रमुख डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभी इस बस को जिले में जागरूकता के उद्देश्य से घुमाया जा रहा है. आने वाले समय में इसका भरपूर उपयोग किसानों के हित में किया जायेगा. रथ के साथ रहे बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के डॉ पंकज कुमार ने इसमें लगे उपकरणों की पूरी जानकारी लोगों को दी. किसानों को उनके पशुओं में बीमारी के अनुरूप कुछ दवा जैसे एल्बेंडाजोल, रुचि मैक्स कृषि विज्ञान केंद्र के पशु विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा दिया गया. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है