हमारी सरकार बनी, तो एक करोड़ बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देंगे : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने चकाई उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को किया संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:42 PM

चकाई (जमुई). हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो एक करोड़ शिक्षित बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को चकाई उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बनती है तो हर रक्षा बंधन पर गरीब बहनों को एक-एक लाख रुपये का सहयोग दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने मात्र 17 महीना में पांच लाख युवक-युवती को सरकारी नौकरी दी. नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया. आशा, सेविका का मानदेय बढ़ाया. हमारे चाचा को भाजपा हाइजेक नहीं करती या वह पाला नहीं बदलते ,तो अबतक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दे देते. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी ने जो जनता से वादा किया था वह सब जुमला ही साबित हुआ है. महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी चरम पर है. किसानों की हालत खराब है. मगर इनसे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. मोदी सरकार तानाशाह हो गयी है. जो भी इनके विरुद्ध आवाज उठाता है उसे जेल में डाल देते हैं. दो-दो लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल को उन्होंने जेल में डाल दिया. लेकिन हमलोग उनसे डरने वाले नहीं हैं. जब लालू ही उनसे नहीं डरते हैं तो उनका बेटा डरेगा. अंत में उन्होंने कहा कि अर्चना आपके घर की बेटी है उसको अपना समर्थन दें. कार्यक्रम को वीआईपी नेता मुकेश सहनी, राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, संजय यादव, पूर्व विधायक सावित्री देवी, लोकसभा प्रत्याशी अर्चना रविदास, राजद नेता विजय शंकर यादव, मुकेश यादव, श्याम राय, सलोनी मुर्मू, रामेश्वर यादव, लालू यादव, रोहित यादव, मथुरा यादव ने भी संबोधित किया और आशीर्वाद मांगा.

Next Article

Exit mobile version