चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत सरौन में अवस्थित पोलस्टार पब्लिक स्कूल में फ्यूचर सेंस एजुकेशन द्वारा ब्रेन हंट ओलंपियाड का आयोजन किया गया. ओलंपियाड में कुल 30 छात्र -छात्राएं शामिल हुए. जानकरी देते हुए विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार नें बताया कि बच्चों की बौद्धिक क्षमता को परखने एवं उसमे निखार लाने के उद्देश्य वर्ग यू केजी से आठवीं तक के बच्चों के बीच ओलंपियाड का आयोजन किया गया. ओलंपियाड में प्रथम स्थान पाने वाले अभिनव कुमार को एक हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक वासुदेव वर्मा, महेश कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है