एमएसएमई के तहत प्रशिक्षण लेकर कर युवा बन सकते हैं स्वाबलंबी: सहायक निदेशक
लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योग के सौजन्य से संचालित सागर सम्राट कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा वर्ग स्वावलंबी बन सकते हैं. उक्त बातें शुक्रवार को एमएसएमई पटना के सहायक निदेशक संजीव कुमार वर्मा ने सागर सम्राट कंप्यूटर सेंटर में छात्रों को संबोधित करते हुए कही.
झाझा. लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योग के सौजन्य से संचालित सागर सम्राट कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा वर्ग स्वावलंबी बन सकते हैं. उक्त बातें शुक्रवार को एमएसएमई पटना के सहायक निदेशक संजीव कुमार वर्मा ने सागर सम्राट कंप्यूटर सेंटर में छात्रों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्रा 90 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं उन्हें प्रमाण- पत्र भी दिया जायेगा. प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक ऋण देगा. इसके माध्यम से आप रोजगार कर सकते हैं. मौके पर प्रसिद्ध व्यवसायी सीताराम पोद्दार,एसबीआई उप प्रबंधक अमिता तिग्गा, सहायक प्रबंधक मनोज कुमार कई लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सागर सम्राट कंप्यूटर के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी संस्थान युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने युवा-युवती को कंप्यूटर एकाउंटिंग का प्रशिक्षण लेने को लेकर प्रेरित किया. इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है