Loading election data...

चितरंजन से लापता महिला व बच्ची जमुई में मिलीं, पुलिस की तत्परता से हुआ रेस्क्यू

स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से पश्चिम बंगाल के चितरंजन से लापता हुई एक महिला और उसकी डेढ़ साल की बच्ची को जमुई में सुरक्षित बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:50 PM

जमुई. स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से पश्चिम बंगाल के चितरंजन से लापता हुई एक महिला और उसकी डेढ़ साल की बच्ची को जमुई में सुरक्षित बरामद किया गया. टाउन थाना क्षेत्र के भछियार से अनु देवी और उनकी बेटी को बीते शुक्रवार देर शाम बरामद किया गया. महिला ने बताया कि वह चितरंजन से पटना के गायघाट अपने मायके जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह कैसे जमुई पहुंच गयी इस बात की जानकारी उसे नहीं है. लोगों ने उसे भटकते देखा और पूछताछ की. महिला ने 112 पुलिस को बुलाने की गुजारिश की, जिससे लोगों को शक हुआ कि वह किसी मुसीबत में है. लोगों ने बताया कि अनु देवी भटक रही थी और उसकी हालत से यह अंदेशा हो रहा था कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. सबसे बड़ा सवाल यह था कि जब वह चितरंजन से ट्रेन पर सवार हुई, तो जमुई रेलवे स्टेशन से उतरकर 8-10 किलोमीटर दूर शहर में कैसे पहुंची. मौके पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने अनु देवी से बात की. अवर निरीक्षक सिद्धू कुमार ने बताया कि महिला पश्चिम बंगाल के चितरंजन की निवासी है और किसी तरह भटककर जमुई आ गयी थी. फिलहाल महिला और बच्ची को टाउन थाना लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. बाद में महिला के भाई धनंजय कुमार, जो पटना के गायघाट के निवासी हैं, को थाने बुलाया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि अनु देवी के लापता होने और जमुई पहुंचने के कारणों का पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version