गणेश पूजनोत्सव के दौरान महिला के साथ मारपीट, रेफर
चांय पंचायत अंतर्गत परासी गांव का मामला
झाझा. थाना क्षेत्र के चांय पंचायत अंतर्गत परासी गांव में गणेश पूजनोत्सव के दौरान दो पक्षों के बीच में हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद परिजनों व 112 की पुलिस की मदद से घायल महिला को रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थित को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. महिला की पहचान उक्त गांव निवासी कैलाश रविदास की पत्नी रबनी देवी के रूप में हुई है. घायल महिला के पति ने बताया कि मैं अपने घर की कुछ जरूरी सामान लेने के लिए दुकान गया. तभी पूजन स्थल के पास मारपीट होने की सूचना मिली. यह सुनकर मेरी पत्नी मुझे खोजने के लिए गयी तो गांव के ही मिंटू व पिंटू ने मेरी पत्नी के साथ विवाद करते हुए बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. जब पत्नी को बचाने का प्रयास किया तो उनलोगों ने मेरे साथ भी मारपीट की. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना थाने को दे दी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है