महिला ने खाया कीटनाशक, इलाज के दौरान मौत

नगर परिषद क्षेत्र के सतगामा मोहल्ला में सोमवार को पति व सौतन से विवाद के बाद महिला ने सल्फास की गोली खा ली और इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:06 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के सतगामा मोहल्ला में सोमवार को पति व सौतन से विवाद के बाद महिला ने सल्फास की गोली खा ली और इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना के बाद 112 नंबर की पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक महिला सतगामा मोहल्ला निवासी सोनू कुमार साव की 34 वर्षीया पत्नी मीना देवी थी. मीना देवी की मौत की सूचना मिलते ही मायका वाले सदर अस्पताल पहुंचे उसके पति व सौतन पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई ने बताया कि वर्ष 2006 में मेरी बहन की शादी सतगामा मोहल्ला निवासी सोनू कुमार साव के साथ हुई थी. शादी के कई वर्षों के बाद संतान नहीं होने पर पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. इसके बाद दो वर्ष पूर्व सोनु कुमार साव ने लगनी देवी नाम की महिला के साथ दूसरी शादी रचा ली. इसके बाद ससुराल वाले पहली पत्नी मीना देवी के परिजन से पैसे मांगने लगे. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन मामला उलझता चला गया और मीना देवी मायका में ही रहने लगी. 15 दिन पूर्व मीना देवी सतगामा आयी थी. सोमवार की सुबह हमलोगों को मेरी बहन ने ही फोन पर सूचना दी थी कि पति व सौतन ने मिलकर सल्फास घोलकर पिला दिया. हमलोग जब सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा मेरी बहन के ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो गये. सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया और मामले की छानबीन में जुटी है. कहते हैं थानाध्यक्ष – इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मृतक महिला के परिजन ने अबतक किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version