घरेलू विवाद में महिला ने खाया कीटनाशक, रेफर
झाझा थाना क्षेत्र के कर्मा-बोड़वा गांव का मामला
झाझा. थाना क्षेत्र के कर्मा-बोड़वा गांव निवासी एक महिला ने घरेलू विवाद से तंग आकर घर में रखा कीटनाशक खा लिया. स्थिति बिगड़ते देख परिजन व अन्य लोगों के सहयोग से महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया. महिला की पहचान कर्मा-बोड़बा गांव निवासी बीएसएफ जवान की पत्नी मेरी हांसदा के रूप में हुई है. रेफरल अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉ शादाब अहमद ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. महिला ने बताया कि उसके पति जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं. फोन पर हमेशा गाली-गलौज व लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं. कोई भी सामग्री खरीदने को लेकर किसी तरह की राशि नहीं देते हैं. मेरे तीन बच्चे हैं. मैं ही सभी की देखभाल करती हूं. जब भी पति घर आते हैं तो मारपीट करते हैं. सात साल से पति से विवाद हो रहा है. शनिवार को हम अपने घर से अपने बहन के यहां झाझा आये. अपनी बहन के घर पहुंचते ही मैंने अपनी सासू मां को बता दिया कि झाझा स्थित अपने बहन के यहां रुक गये हैं. रविवार को आएंगे. जब रविवार सुबह घर गये तो सासू मां गाली देते हुए दुर्व्यवहार करने लगी. तंग आकर हमने घर में रखी कीटनाशक दवा खा ली. चिकित्सक ने महिला की स्थिति नाजुक बतायी है. घटना की सूचना उसके परिजन को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है