वज्रपात से महिला की हुई मौत

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 हरनाहा में शनिवार की शाम हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:59 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 हरनाहा में शनिवार की शाम वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला हरनाहा मुहल्ला निवासी अयोध्या पंडित की पत्नी भूलो देवी है. बताया जाता है कि वह घर के समीप खेत में बकरी चराने गयी थी. इसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए वह बकरी के साथ घर आ रही थी, तभी वज्रपात की चपेटे में आ गयी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. भूलो देवी की मौत के बाद परिजन में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया और घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी है.

ट्रैक्टर से गिरकर दो मजदूर हुआ घायल: जमुई.

नगर परिषद क्षेत्र के बिहार घाट के समीप शनिवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरकर दो मजदूर घायल हो गये. दोनों को सहयोगी मजदूरों की सहायता से सदर अस्पताल लाया गया. घायल मजदूर मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव निवासी श्रवण कुमार व रूपन मांझी है. बताया जाता है कि दोनों मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर बिहार बालू घाट की ओर जा रहे थे. इस दौरान रफ्तार तेज रहने के कारण दोनों मजदूर ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गये. फिलहाल सदर अस्पताल में दोनों मजदूरों का इलाज चल रहा है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version