24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत

झाझा थाना क्षेत्र के धमना-छापा-धपरी मुख्य मार्ग पर हादसा

झाझा. थाना क्षेत्र के धमना-छापा-धपरी मुख्य मार्ग पर मंगलवार को अज्ञात वाहन ने एक दूध बेचने वाली महिला को ठोकर मार दी. इस कारण वह सड़क किनारे गिरकर घायल हो गयी. उस रास्ते से गुजर रहे परिचितों ने घटना की सूचना उनके घर वाले को दी. आनन-फानन में घायल महिला का भाई व अन्य परिजन ई-रिक्शा से रेफरल अस्पताल पहुंचे. उपस्थित चिकित्सक डॉ अरुण कुमार सिंह ने घायल महिला के जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान छापा- धपरी गांव निवासी बिरंचि यादव की 45 वर्षीय पत्नी पांचवा देवी के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतका के चचेरे भाई विनोद यादव ने बताया कि मेरी बहन प्रत्येक दिन की तरह घर का सारा काम कर दूध बेचने के लिए पैदल ही धमना की ओर जा रही थी. मंगलवार को 10 बजे के आसपास किसी ने सूचना दी कि आपकी बहन सड़क किनारे गिरकर घायल हो गयी. किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया है. इस कारण वह घायल हो गयी है. घटना की सूचना मृतका के छोटा पुत्र कांग्रेस कुमार को मिलते ही घटनास्थल पर आकर ई- रिक्शा से रेफरल अस्पताल लाया. चिकित्सक ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. छोटे पुत्र कांग्रेस यादव ने बताया कि मेरी मां वर्षों से दूध बेचती थी. वह गाय से दूध निकाल कर धमना की ओर पैदल जाती थी. मंगलवार को यह घटना घटी. किस वाहन ने धक्का मारा है, इसकी जानकारी हमें नहीं है. अस्पताल में कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद परिजन शव को अपने घर ले गये. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि टोटो रिक्शा से घायल अवस्था में एक महिला को लाया था, लेकिन उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें