20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

चिकित्सक पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप, किया रोड जाम

जमुई. सदर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी क्लिनिक में मंगलवार को प्रसव के लिए भर्ती करायी गयी महिला की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया तथा जमकर हंगामा किया. इस दौरान जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जानकारी के अनुसार जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया गांव निवासी पप्पल कुमार ने अपनी पत्नी अंजनी कुमारी को प्रसव के लिए जमुई जिला मुख्यालय के महिसौड़ी स्थित डॉ सूर्यनंदन सिंह के निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया था, जहां प्रसव के उपरांत महिला की मौत हो गयी. पप्पल कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम 8:00 बजे के करीब मैंने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए क्लिनिक में भर्ती करवाया था.सोमवार रात 10:00 बजे के करीब उसने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म देने के बाद सब कुछ सामान्य था. करीब दो घंटे के बाद अचानक पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. हमने क्लिनिक में काम कर रहे कंपाउंड को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कंपाउंड आकर मेरी पत्नी का इलाज करने लगा. हमने कंपाउंड से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा, लेकिन डॉक्टर को बुलाने की बजाय वह खुद ही मेरी पत्नी का इलाज करता रहा. सुबह 4:00 बजे के करीब डॉक्टर मेरी पत्नी को देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी को खून की कमी हो गयी है. इसके बाद उसे पटना रेफर कर दिया. डॉक्टर ने खून चढ़ा कर खुद से ही किराये पर एक गाड़ी लेकर मेरी पत्नी को पटना भेज दिया और कोई कागजात भी नहीं दिया. पटना जाने के क्रम में सिकंदरा के करीब मेरी पत्नी की मौत हो गयी. महिला के पति ने यह आरोप लगाया कि जबरन चिकित्सक व कंपाउंडर ने उसे क्लिनिक से बाहर कर दिया. घटना के बाद निजी क्लिनिक के सारे स्टाफ मौके से फरार हो गये. वहीं मामले की सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हो-हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन दिये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पहुंचे सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ओम कुमार ने जाम कर रहे लोगों को समझाया कर शांत कराा. इसके बाद सिकंदरा मार्ग पर परिचालन सामान्य हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें