18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार

Medical Negligence in Jamui: लक्ष्मीपुर में केनुहट स्थित मां दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही और फर्जी डॉक्टर का आरोप लगाया है.

Medical Negligence in Jamui: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केनुहट चौक के समीप स्थित मां दुर्गा इमरजेंसी अस्पताल में बीते गुरुवार देर रात प्रसव कराने आयी महिला की मौत हो जाने पर मृतका के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जानकारी के अनुसार, मृतका सदर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव निवासी पिंटू पांडेय की 28 वर्षीय पत्नी पूनम देवी है. जबकि उसकी मायके लक्ष्मीपुर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काला गांव में है.

Medical Negligence in Jamui: प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत

पुलिस को दिये आवेदन में मृतका के पिता अनिल पांडेय ने बताया कि बीते 28 अगस्त को प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पुत्री पूनम देवी को मां दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल केनुहट में भर्ती कराया था. प्रसव कराने को लेकर अस्पताल के चिकित्सक ने 40 हजार रुपये लिये. लेकिन इलाज में लापरवाही बरतने के कारण मेरी बेटी की मौत हो गयी.

Also read: मुंगेर में जलजमाव से बढ़ा डेंगू का खतरा, अस्पताल में भर्ती संभावित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा

घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सक ने शव को अस्पताल से बाहर कर घर ले जाने को लेकर दबाव देने लगे. इसके बाद चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल बंद कर फरार हो गये. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि जानकारी मिली है कि मां दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल केनुहट के चिकित्सक ग्रामीण चिकित्सक हैं, जबकि अस्पताल में लगाया गया बोर्ड में एमबीबीएस की डिग्री दिखाया गया है.

मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर अस्पताल की व्यवस्था सहित चिकित्सक से संबंधित जांच-पड़ताल कर न्याय की गुहार लगाई.

Jamui News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें