बरहट. किऊल-झाझा रेलखंड पर स्थित जमुई रेलवे स्टेशन के समीप अप लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की दोनों पैर कट गया. खून से लथपथ महिला पटरी के किनारे तड़पते देख लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दिया. काफी देर तक जीआरपी के नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने महिला को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट भिजवाया. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बरहट स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. घायल महिला की शिनाख्त जिला स्थित लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र गौरा गांव निवासी उमा देवी पति गनौरी तांती के रूप में की गयी है. घायल महिला के पुत्र गुड्डू तांती ने बताया कि मेरी मां क्यूिल बैजनाथ धाम ट्रेन से देवघर जा रही थी तभी ट्रेन से गिर गयी और उसके चपेट में आने से दोनों पैर कट गया. खबर भेजे जाने तक महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी. इस संबंध में जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को इलाज के सदर अस्पताल भेजा दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है