25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता शर्मसार: प्रसूता को फर्श पर लिटाकर कराया प्रसव, एएनएम पर दुर्व्यवहार का आरोप

Negligence in Maternity Care: खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता को दुर्गंध का हवाला देकर फर्श पर लिटाया गया, जहां उसने बेटी को जन्म दिया. मामले की जांच शुरू.

Negligence in Maternity Care: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाले एक तस्वीर आई है. जहां एक प्रसूता को महज इसलिए फर्श पर लिटाया गया क्योंकि ड्यूटी पर तैनात एएनएम को लगा कि उसके शरीर से दुर्गंध आती है. इसके बाद पूरी रात वह प्रसूता फर्श पर ही पड़ी रही और उसने फर्श पर ही बच्चे को भी जन्म दिया.

Negligence in Maternity Care: एएनएम पर दुर्व्यवहार का आरोप

जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के अमारी गांव के रहने वाले अजीत कुमार यादव ने बीते सोमवार देर शाम अपनी पत्नी सिंधु देवी को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. अजीत कुमार यादव ने बताया कि पहले तो एएनएम के द्वारा पैसे की मांग की गयी. जब उनके द्वारा इस बात का विरोध किया गया तब उन्होंने यह कहकर उसकी पत्नी को वार्ड से बाहर निकाल दिया कि उसके शरीर से दुर्गंध आती है. ऐसा कहकर एएनएम ने उसकी पत्नी को बाहर फर्श पर लिटा दिया.

Also read: अगस्त में बारिश का रिकॉर्ड टूटने की कगार, धान की फसल में जबरदस्त उछाल!

उसे ड्यूटी वार्ड में बाकी मरीजों के साथ जगह नहीं दी. सुबह 5:53 बजे उसकी पत्नी ने फर्श पर ही एक नवजात बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद दोनों मां बेटी फर्श पर ही पड़ी रही. बाद में उसे डिस्चार्ज कर दिया गया तथा परिजन उसे अपने घर ले चले गए. सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूछताछ की जा रही है. मामले में कार्रवाई की जायेगी.

Jamui News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें