13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक पर रील बनाने के दौरान महिला को मारी टक्कर

जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में गुरुवार को बाइक की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में गुरुवार को बाइक की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिये लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. घायल महिला आंनदपुर गांव निवासी अवधेश कुमार गुप्ता की पत्नी रंजू देवी है. बताया जाता है कि गांव के ही मो यूसूफ के पुत्र मो शाबीर तेज रफ्तार बाइक चलाकर मोबाइल से रील बना रहा था. जिस पर गांव वालों द्वारा उसे मना किया गया लेकिन वह नहीं माना और अपने मन माफिक ढ़ंग से कार्य करते रहा. इस क्रम में रास्ते से जा रही रंजू देवी नामक महिला को टक्कर मार दिया. घटना में महिला घायल हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार युवक की भी जमकर पिटाई कर दिया. अपने बेटे को मार खाता देख उसे बचाने आयी मां रोजा खातून, बहन गुलाफ्शां खातून को भी ग्रामीणों ने मारपीट कर घायल कर दिया. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मो शाबीर की मां रोजा खातुन ने बताया कि मेरा बेटा गांव के ही मुसहरी टोला से ग्रुप का पैसा कलेक्शन कर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान अचानक रंजू देवी जो सड़क पार कर रही थी, को बाइक से ठोकर लग गई और वह घायल हो गयी. इसके बाद ब्रह्मानंद मंडल, उनके पुत्र रवि मंडल, सुनील मंडल, ज्योतिष मंडल, सोनम कुमारी सहित अन्य लोगों ने मेरे बेटे को लाठी डंडे से पिटाई कर दिया और हमलोगों के साथ भी मारपीट कर दिया. घायल के द्वारा घटना की जानकारी लक्ष्मीपुर थाना पुलिस को दी गयी है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें