जमुई. देवाचक हॉल्ट के समीप गुरुवार की शाम ट्रेन से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर रेल पुलिस ने महिला को इलाज के लिए मलयपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर अस्पताल में महिला का इलाज किया जा रहा है. महिला की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार मुहल्ला निवासी आयुब खान की पत्नी फरजाना खातून के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाजरत महिला की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस में बढ़ेगा सामान्य द्वितीय श्रेणी का एक कोच: झाझा.
पूरे वर्ष टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने स्थायी आधार पर कोलकाता-गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच जोड़ने का निर्णय लिया है.आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि 15051/15052 कोलकाता-गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस जो आगामी 26 जुलाई को कोलकाता से खुलेगी और आगामी 25 जुलाई को गोरखपुर से खुलेगी, 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस जो आगामी 26 जुलाई को गोरखपुर से खुलेगी और आगामी 27 जुलाई को कोलकाता से खुलेगी, 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस जो आगामी 27 जुलाई को गोरखपुर से खुलेगी और आगामी 28 जुलाई को कोलकाता से खुलेगी, उक्त प्रत्येक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा. ये ट्रेनें 21 कोचों के बजाय अब 22 कोचों के साथ चलेंगी. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है