जमुई. जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में रविवार को घरेलू विवाद में एक महिला को लोहे की खंती से हमला कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया, जहां चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज जारी है. घायल रतनपुर गांव निवासी मलेशरी यादव की पत्नी सुगिया देवी ने बताया कि मैं घर पर अकेली थी, इसी दौरान घरेलू विवाद को लेकर भैसुर राजेश यादव अपने सहयोगियों के साथ आया और मुझे घसीटते हुए घर से बाहर निकालकर मारपीट करने लगा. इसके उपरांत खंती से सिर पर हमला कर दिया, जिससे मैं घायल हो गयी. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस आरोपित राजेश यादव की तलाश में जुटी है.
कुदाल से मारकर दो भाइयों को किया घायल: झाझा.
थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में घर पर मिट्टी भरने को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों को कुदाल से मार कर घायल कर दिया गया. घायल की पहचान उक्त गांव निवासी शंभू यादव व इंद्रदेव यादव के रूप में हुई है. दोनों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायल शंभू यादव ने बताया कि अपने घर में भाई के साथ मिट्टी भर रहा था. तभी बगलगिर चंदू ने कुदाल से वार कर घायल कर दिया. चिकित्सक ने दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है