चकाई. प्रखंड के कलीबांक गांव में रविवार को एक महिला 11 हजार वोल्ट के लटकते बिजली के तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं घायल सुदामा देवी के परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल चकाई में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि सुदामा देवी का पति किशुन पासवान खेत में मोरी डालने के लिए खेत की जुताई कर रहा था. महिला अपने पति के लिए जलपान लेकर खेत जा रही थी. इसी बीच वह खेत किनारे लटक रहे ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने बताया कि बिजली का तार आंधी व बारिश के कारण कई दिनों से लटक रहा था. इसकी सूचना बिजली कर्मियों को देकर इसे ठीक करने व तार को ऊपर करने का आग्रह भी किया, पर केवल आश्वासन मिला, काम नहीं हुआ. वहीं इस बारे में जब बिजली विभाग के जेई कृष्णकांत कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी. मैं रविवार को ही तार को ऊपर करवा ठीक करवा दूंगा, ताकि फिर कोई घटना ना घटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है