सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान पटना में मौत
ललदैया गांव के समीप 15 जून को हुई थी घटना
जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के ललदैया गांव के समीप 15 जून को सड़क हादसे में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान गुरुवार को पटना में मौत हो गयी. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया. मृतक महिला गरही थाना क्षेत्र के कुरवाटांड गांव निवासी शंभू रविदास की पत्नी उषा देवी है. बताया जाता है कि 15 जून को ललदैया गांव के समीप बाइक व ऑटो के बीच जोरदार टक्कर में ऑटो पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया था, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. महिला की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्कार्पियो की ठोकर से ऑटो चालक घायल: जमुई.
जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग के चौरा चौक के समीप एक खड़े ऑटो में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल ऑटो चालक सदर थाना क्षेत्र के हरनारायण चौरा, जमुई निवासी धीरेंद्र कुमार केशरी उर्फ धीरज है. घायल के परिजन ने बताया कि धीरज ऑटो चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. रोज की तरह वह ऑटो पर सवारी के इंतजार में चौरा चौक के समीप खड़ा था, तभी एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर सामने से उसमें टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्कार्पियो पर प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी गृह (कारा) विभाग जमुई का बोर्ड लगा है. स्कॉर्पियो को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है