मालगाड़ी के आगे महिला ने लगायी छलांग, मौत

जसीडीह-सिमुलतला मुख्य रेलखंड के टेलवा बाजार हॉल्ट के अप ट्रैक पर शुक्रवार की दोपहर अज्ञात महिला ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:08 PM

सिमुलतला. जसीडीह-सिमुलतला मुख्य रेलखंड के टेलवा बाजार हॉल्ट के अप ट्रैक पर शुक्रवार की दोपहर अज्ञात महिला ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला टेलवा बाजार हॉल्ट पर दो-तीन घंटे से चार पांच युवक के साथ घूम रही थी. छलांग लगाने से पहले वह उनलोगों से बकझक कर रही थी. इसी दौरान जब मालगाड़ी गुजर रही थी तभी वह उसने पटरी पर छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. उसके साथ घूम रहे सभी युवक वहां से फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस एएसआइ बिजेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. आरपीएफ के एसआइ शंकर दास घटना स्थल पर पहुंचकर शव को ट्रैक से हटाया. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. मृतिका गुलाबी रंग का सलवार सूट व दुपट्टा पहनी हुई थी. घटना के संदर्भ में सिमुलतला आरपीएफ के एसआइ शंकर दास ने कहा कि उक्त महिला आत्महत्या की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version