महिला ने पटरी पर लेट कर दी अपनी जान
शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त
सिमुलतला. झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड पर स्थित सिमुलतला-टेलवा स्टेशन के समीप बुधवार को डाउन ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला ने झाझा-बर्द्धमान मेमू ट्रेन के सामने पाटरी पर लेटकर आत्महत्या की है. लोगों ने बताया कि महिला काफी समय से सिमुलतला स्टेशन के आसपास घूम रही थी और किसी से मोबाइल पर बात भी कर रही थी. फिर कुछ समय चुपचाप बैठी भी रही. इसके बाद झाझा-बर्द्धमान मेमू ट्रेन को आते देख रेल लाइन पर लेट गयी. महिला लाल रंग की साड़ी व बैंगनी रंग की ब्लाउज पहनी हुई थी और पैर में हवाई चप्पल था. सूचना मिलते ही सिमुलतला आरपीएफ व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन सीमा विवाद के कारण दोनों पुलिस आपस में उलझे हुए थे. इस कारण से देर शाम तक महिला का शव मौके पर ही पड़ा था. खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
सड़क दुर्घटना में घायल मदन यादव की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के मौरा निवासी मदन यादव की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार सोमवार को मदन यादव सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था. सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद उन्हें एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मदन यादव पैदल सड़क पर टहल रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना को लेकर उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी मर्माहत हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है