विकास के रक्तदान के बाद महिला का ऑपरेशन संभव हाे सका
संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रबोध जन सेवा संस्थान के सदस्यों ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया.
जमुई. संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रबोध जन सेवा संस्थान के सदस्यों ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. संस्थान के सचिव सुमन सौरभ ने बताया कि सोनो बाजार की एक महिला, जो जमुई के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थी, को गर्भाशय ऑपरेशन के लिए चार यूनिट रक्त की आवश्यकता थी. रक्त उपलब्धत नहीं हो पा रहा था. जानकारी मिलते ही प्रबोध जन सेवा संस्थान मदद के लिए सक्रिय हो गये. तभी कल्याणपुर निवासी विकास कुमार ने रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान किया और पीड़िता का ऑपरेशन संभव हो सका. वहीं पीड़िता के परिजनों ने विकास कुमार के सेवा भाव के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. इसे लेकर संस्था के सदस्य सचीराज पद्माकर, सचिन कुमार, अनुराग सिंह सहित अन्य सदस्यों ने विकास कुमार की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है