महिलाओं ने मां शारदे को खोइंछा भरकर किया विदा
प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव में गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही चार दिवसीय सरस्वती पूजा समारोह का समापन हो गया.
सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव में गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही चार दिवसीय सरस्वती पूजा समारोह का समापन हो गया. इस अवसर पर बुधवार की रात रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चार दिवसीय सरस्वती पूजा महोत्सव के आखिरी दिन गुरुवार को मंजोष की कुल देवी के रूप में पूजी जाने वाली मां शारदे का विसर्जन जुलूस निकाला गया. इस दौरान माता को विदायी देने लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. वहीं ग्राम भ्रमण के दौरान हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने घरों से बाहर निकल विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे को खोइंछा भरकर नम आंखों से विदायी दी. विसर्जन के दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर सैकड़ों की संख्या में युवा भक्त थिरकते नजर आ रहे थे. वहीं गगनभेदी जयकारों व मंजोष की दाता सरस्वती माता की गूंज के बीच माता की प्रतिमा का विसर्जन काला आहर में कर दिया गया. मां शारदे को विदायी देने विसर्जन स्थल पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बताते चले कि मंजोष गांव मे सैकड़ों वर्षों से पुरे धुम धाम व भव्य तरीके से सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन होता आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है