मारपीट को लेकर महिलाओं ने एसडीपीओ को दिया आवेदन
सदर थाना क्षेत्र के गारो नवादा गांव में स्कूली बच्चों के साथ मारपीट और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देने को लेकर दर्जनों महिलाओं ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर उन्हें आवेदन दिया.
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के गारो नवादा गांव में स्कूली बच्चों के साथ मारपीट और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देने को लेकर दर्जनों महिलाओं ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर उन्हें आवेदन दिया. महिलाओं ने बताया कि गांव के दो लोगों ने शराब के नशे में स्कूली बच्चों के साथ गाली गलौज किया. महिलाओं ने बताया कि गांव निवासी आयुष कुमार, आरूषी कुमारी, रजनी कुमारी, देवराज कुमार, साक्षी कुमारी सहित अन्य बच्चे परीक्षा देने स्कूल जा रहे थे. जब बच्चे गारोनवादा और लठाने के बीच नहर के पास पहुंचे, तब गांव निवासी वीरेंद्र मांझी तथा देवेंद्र मांझी शराब के नशे में सभी बच्चों को देखकर गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद आरूषी कुमारी तथा उसकी सहेली रजनी कुमारी के साथ मारपीट करते हुए उसे मोटरसाइकिल पर बिठाने लगा. हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे, इसके बाद दोनों व्यक्ति बच्चे को छोड़कर वहां से पिस्तौल लहराते हुए मोटरसाइकिल लेकर भाग गया. घटना के बाद ग्रामीण वीरेंद्र मांझी के घर इस बात की शिकायत करने पहुंचे, तब उन लोगों ने गाली-गलौज कर उन्हें झूठा केस में फसाने की धमकी भी दी है. महिलाओं ने बताया कि वह सभी शराब कारोबारी हैं तथा रोजाना शाम को शराब बेचते हैं. महिलाओं ने बताया कि उनके डर से हमारे बच्चे परीक्षा में शामिल भी नहीं हो सके. उन्होंने अपने जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाइ है तथा दोनों युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है