Loading election data...

हिरंबा जाने में महिलाओं को होती है दिक्कत, धरवा में ही मिले राशन

पीडीएस दुकान पर राशन उठाने में हो रहे परेशानी को लेकर मंगलवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मड़ैया पंचायत स्थित धरवा गांव के दर्जनों लाभुकों ने डीएम को आवेदन देकर शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:51 PM

जमुई. पीडीएस दुकान पर राशन उठाने में हो रहे परेशानी को लेकर मंगलवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मड़ैया पंचायत स्थित धरवा गांव के दर्जनों लाभुकों ने डीएम को आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन के माध्यम से लाभुकों ने बताया कि वह लोग मड़ैया पंचायत के लाभुक हैं. रीना कुमारी को जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस दिया गया है .लाइसेंस मिलने के बाद तीन महीने तक धरवा गांव स्थित निर्धारित स्थल पर राशन एवं किराेसिन का वितरण किया गया. उसके बाद ग्रामीण लाभुकों पर गलत आरोप लगाकर एसडीओ से अपना व्यापार स्थल हिरंबा लेकर चली गयी, जो पुराने स्थल से तीन किलोमीटर दूर है. उन्होंने कहा कि धरवा गांव के लाभुक हिरंबा जाकर राशन उठाने में असमर्थ हैं. यहां के अधिकतर कार्ड धारी महिला हैं जो हिरंबा जाने आने में असुरक्षित महसूस करती हैं. पुरुष अधिकतर बाहर ही रहते हैं. पहले भी धरवा में लगभग 5 वर्षों से राशन का वितरण लगातार किया गया. अब रीना कुमारी के पति कहते हैं मेरे घर पर आकर राशन लेना है तो लो नहीं तो जहां जाना है जाओ. रीना कुमारी की पति वर्तमान में सरपंच है और दबाव डालकर कार्डधारकों को धमकाया जाता है. जिसकी शिकायत बीडीओ, एमओ, सीओ तथा एसडीओ से की गयी है. 20 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं लाभुकों ने डीएम से मामले की जांच कर जन वितरण प्रणाली की दुकान को पुनः धरवा में लाने का आग्रह किया. मौके पर अजीत कुमार, मुकेश कुमार, महेंद्र यादव, नवीन कुमार यादव, रंजीत पंडित, योगेंद्र यादव, दिलीप यादव, रेखा देवी, संजू देवी, श्यामा देवी, कमला देवी, सुशीला देवी, सुनीता देवी समेत दर्जनों लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version