पाक कला प्रतियोगिता में महिलाओं ने बनाया लजीज व्यंजन

तेल विपणन कंपनी की ओर से बीते पांच मार्च से बुनियादी सुरक्षा जांच अभियान चलायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:05 PM

जमुई. तेल विपणन कंपनी की ओर से बीते पांच मार्च से बुनियादी सुरक्षा जांच अभियान चलायी जा रही है. उक्त जानकारी बीपीसीएल कम्पनी के सेल्स आफिसर प्रसन्न कुमार प्रधान ने बताया कि शहर स्थित शिल्पा विवाह भवन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा है, खाना पकाने में सुरक्षा को लेकर जागरूक करना है. इस अभियान के तहत कम्पनी के प्रशिक्षित कर्मियों के द्वारा डोर-डोर निरीक्षण कर अधिक-से-अधिक से घरों को कवर कर पुरानी नली व गैर मानक नली को रियायत कीमत पर बदला जाता है. इस दौरान बीस महिला प्रतिभागियों के साथ हमारी रसोई हमारी ज़िम्मेदारी के तहत पाक कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

कुलसुम परवीन को मिला प्रथम पुरस्कार

प्रतियोगिता में महिलाओं ने लजीज व्यंजन बनाया. इसके बाद निर्णायक टीम में शामिल प्रो चंद्रमा सिंह, डॉ रितिका कुमारी, डॉ खुशबू सिंह, डॉ सुजाता सिंह, प्रो आर्या कुमारी सिंह, प्रो जीके पासवान के द्वारा बारी-बारी से सभी प्रतिभागियों के द्वारा बनाये गये व्यंजन को चखा गया और निर्णय दिया गया. निर्णायक मंडल के दवारा पाक कला प्रतियोगिता में प्रतिभागी कुलसुम परवीन को प्रथम स्थान, रिया कुमारी को द्वितीय स्थान, स्वेता कुमारी को तृतीय स्थान दिया गया. इसके उपरांत सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया. मौके पर तेल विपणन कम्पनी के पदाधिकारी, भारत गैस एजेंसी के संचालक रवि कुमार भगत, झाझा गैस एजेंसी के संचालक रविशंकर कुमार पासवान के साथ-साथ कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version