17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव में महिला मतदाताओं ने जम कर डाले वोट

पहले चरण में प्रखंड के 12 पैक्सों में अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए मंगलवार को वोट डाला गया.

सिकंदरा. पहले चरण में प्रखंड के 12 पैक्सों में अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए मंगलवार को वोट डाला गया. संगीनों के साए में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो गया. इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान के दौरान पोहे पैक्स अंतर्गत अचंभों गांव स्थित मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. इस दौरान जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सिकंदरा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया. डीएम ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्राइसेम भवन में बनाये गये वज्रगृह व आंबेडकर भवन में बनाये गए मतगणना कक्ष का भी जायजा लिया. इस दौरान उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी मो इरफान आलम, एसडीपीओ सतीश सुमन, झाझा एसडीपीओ, बीडीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष मिंटु कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे. मतदान के संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि सिकंदरा नगर पंचायत समेत प्रखंड के 12 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया. इस दौरान 34 मतदान केंद्रों पर 63.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. 59.12 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया वहीं 73 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग कर रिकॉर्ड बनाया. मतदान को लेकर प्रखंड के 24 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील व 10 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था. मतदान को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था. मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा था. मतदान को लेकर मतदाताओं के उत्साह का आलम ये था कि सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी. सुबह 7 से 8 बजे के बीच ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर 100 से अधिक मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. मतदान केंद्रों पर दोपहर बाद तक भी मतदाताओं की कतार देखी गयी. निर्धारित समय 3:00 बजे के बाद भी प्रखंड के 4 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी रही. इस दौरान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन चौकस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें