Loading election data...

एनडीए सरकार में देश व प्रदेश में बेहतर हो रहा कार्य: उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को जिला परिसदन में पत्रकारों को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:19 PM

जमुई. आगामी 15 दिसंबर तक हमारी बिहार यात्रा पूर्ण हो जायेगी. बिहार यात्रा की चार चरण पूरा हो चुरा है, पांचवें चरण की यात्रा में जमुई में पहुंचे हैं. उक्त बातें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को जिला परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य है कि यात्रा समापन के उपरांत जो फीडबैक मिलेगा उसे समाहित करते हुए एनडीए की मजबूती को लेकर रणनीति बनाया जायेगा ताकि इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सके. लोगों में प्रदेश सरकार को लेकर काफी उत्साह है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी अच्छा काम किया जा रहा है. गरीब-गुरूबा को घर मिल रहा है, पानी की व्यवस्था किया गया है, अब पांच लाख रुपये तक का इलाज भी फ्री हो सकेगा. हमारा पूरा विश्वास है कि एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बिहार में बनेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा कर रहे है. वे भारत के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो अंतिम पायदान पर खड़े लोगों से संवाद कर रहे है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए काफी काम किये हैं आज पुलिस विभाग में, शिक्षा विभाग में 50 प्रतिशत स्थान महिलाओं को मिल रहा है. इसलिए पूरे बिहार की यात्रा कर महिलाओं की अन्य समस्याओं को जानना-समझना अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि अडानी को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा लगाया गया आरोप को हास्यास्पद बताया. मौके पर राष्ट्रीय लोक मार्चा के कई पदाधिकारी, एनडीए घटक दल के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version