बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य से करें कार्य

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में जिले के बीपीएससी चयनित 16 शिक्षक-शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:44 PM

सिमुलतला. सिमुलतला आवासीय विद्यालय में जिले के बीपीएससी चयनित 16 शिक्षक-शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय उन्मुखी कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. विद्यालय प्रांगण में डीडीसी सुमित कुमार, विद्यालय के संस्थापक करनल बीबी सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ शंकर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की. इस दौरान सिमुलतला आवासीय विद्यालय को स्वर्ग बनाने को लेकर संकल्प लिया गया. डीडीसी सुमित कुमार ने गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा हस्तलिखित पुस्तक का भी विमोचन किया. शिक्षकों से स्वस्थ स्पर्धा का माहौल बनाने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय भाषा पर बल दीजिये, बच्चों को ऐसे निखारिये कि जब वे महान बनें, तो उनकी भाषा को समझने के लिए लोगों को अनुवादक रखने की बाध्यता ना हो. कहा तोता दूसरे की भाषा बोलता है इसलिए गुलाम का जीवन जीता है. कोयल अपनी भाषा बोलती है वह आजाद घूमती है. बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य बनाये रखने की सलाह दी गयी. कई वैज्ञानिक, शिक्षाविद, नोबेल पुरस्कार विजेताओं का उदाहरण देते हुए शिक्षक के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी कई सीख दी गयी. कर्नल बजरंग बिहारी सिंह ने विद्यालय के स्थापना काल से लेकर वर्तमान के परिदृश्य को रखते हुए अपने अनुभव बांटे. नये शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बहुमूल्य जानकारी से अवगत कराते हुए उसमें उत्साह का संचार किया. विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य, शिक्षा सोसाइटी के विशेष कार्य पदाधिकारी (एकादमी) डाॅ शंकर कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास शिक्षकों का परम कर्त्तव्य है. उन्होंने यहां के छात्रों की प्रतिभा को राष्ट्र स्टार तक पहुंचाने को लेकर शिक्षकों को प्रेरित किया. साथ ही छात्र-छात्राओं से कहा कि आप राज्य के वैसे विद्यालय के बच्चे हैं, जो प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण कर यहां आये हैं. आप बिहार के अकादमिक ब्लाक के एंबेसेडर हैं. कार्यक्रम को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने भी संबोधित किया. संचालन प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने ज्ञापित किया. आगंतुक अथितियों का स्वागत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संगीत के शिक्षक डाॅ जितेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में विद्यालय गान और स्वागत गीत गाकर और पुष्प गुच्छ देकर किया. इस अवसर पर शिक्षाविद् पूर्व संकाय अध्यक्ष शिक्षा विभाग एकेयू पटना, डाॅ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, साइंस कालेज पटना के प्रो अमरेंद्र नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी झाझा सुशील कुमार पाठक, जिला पार्षद प्रतिनिधि आलोक खुरंडा मुखिया प्रतिनिधि रामदेव यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version