18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने के बाद छत से गिरकर मजदूर की मौत, मातम

तीन मंजिले मकान से गिरा नीचे

जमुई. मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना स्थित एक नवनिर्मित तीन मंजिले मकान में काम करने के दौरान रविवार को एक मजदूर करेंट की चपेट में आ गया. तीन मंजिले मकान से गिरने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार छत से गिरने के बाद साथ रहे मजदूर व अन्य लोगों के द्वारा इलाज के लिए निजी क्लिनिक लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधुर गांव निवासी बिनोद यादव है. परिजन द्वारा बताया गया कि बिनोद यादव दस दिनों से कटौना स्थित ललन सिंह के मकान में काम कर रहा था. रविवार को भी काम करने के बाद सभी मिस्त्री और मजदूर तीन मंजिला छत से नीचे खाना खाने के लिए उतर रहे थे. इसी दौरान दो वह करेंट के झटके से नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

हरियाणा में करंट लगने से युवक की मौत, शव के गांव पहुंचते ही छाया मातम: झाझा.

प्रखंड क्षेत्र के परासी गांव निवासी राधे दास के पुत्र बिनोद कुमार का शव रविवार को घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार बिनोद हरियाणा के सोहना क्षेत्र में काम कर पूरे परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. मृतक के भाई पिंटू कुमार ने बताया कि बिनोद कार्य कर रहा था तभी अचानक ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत तार टूट गिर पड़ा और वह उसकी चपेट में आ कर झुलस गया था. आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी थी. उन्होंने कहा कि बिनोद की मौत के बाद उसकी पत्नी मालो देवी और चार बच्चों का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को सहयोग करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें