दिल्ली विस चुनाव में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
27 साल बाद दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जिला भाजपा ने भी जश्न मनाया.
जमुई . 27 साल बाद दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जिला भाजपा ने भी जश्न मनाया. भाजपाइयों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी जीत का जश्न मनाया. भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी तथा पटाखे भी फोड़े. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ की सरकार को उखाड़ फेंका है. यह सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं, उनकी जगह जेल में है. जनता ने इन्हें इनकी औकात बता दी है. भाजपा उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत ने यह साबित कर दिया कि एक अभिमानी, भ्रष्टाचारी एवं झूठ पर खड़ी सरकार को जनता ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि एक भ्रष्ट सरकार के मुखिया जब भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गया तो नैतिकता के आधार पर भी त्याग पत्र नहीं देना तथा जेल से रह कर सरकार चलाना यह साबित कर दिया कि उनके पास नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं रह गया था, ऐसी अनैतिक सरकार को दिल्ली की जनता ने न सिर्फ उखाड़ फेंका बल्कि उन्हें हार का भी मजा चखा दिया. मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह, निर्मल सिंह, साधना सिंह, दुर्गा केशरी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है