किसानों को जैविक विधि से सब्जियों को उगाने के लिए किया प्रेरित

कृषि विभाग और कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में रबी मौसम में फसल प्रबंधन विषय पर मंगलवार को एक दिवसीय किसान कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:41 PM
an image

गिद्धौर. कृषि विभाग और कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में रबी मौसम में फसल प्रबंधन विषय पर मंगलवार को एक दिवसीय किसान कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ बीडीओ सुनील कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं मंच संचालन बीटीएम वीरेंद्र शाह ने किया. ई. किसान भवन परिसर में आयोजित हुए इस कृषक गोष्ठी में किसानों को रबी मौसम में की जाने वाली खेती के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती कार्य को बेहतर तरीके से करने व उत्पादकता बढ़ाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान कृषि विशेषज्ञों ने गेहूं, तिहलन, दलहन फसल के साथ सब्जियों की खेती आधुनिक और जैविक तरीके से करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया. मौके पर कृषि पदाधिकारी रामधार चौधरी ने कृषि कार्य के दौरान मौसम के प्रतिकूल प्रभाव फसल व सब्जियों के उत्पादन पर दिखने एवं इससे बचाव की चर्चा की. कार्यशाला में एटीएम मंगलम एवं सोनी कुमारी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक कुमार शांति भूषण, रंजीत कुमार, कुमार राजीव किसान सलाहकार पुनम कुमारी, धीरेन्द्र कुमार राय, शशिकांत रावत, हरेराम पासवान,गणेश मंडल, धनुषधारी मंडल, किसान मनोज यादव, बेनी यादव,अरूण कुमार, कपिल साह, अर्जुन यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version