हमारे विकास में बाधा उत्पन्न करता है कृमि
राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर डीएम ने किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ
जमुई. शहर के राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने संयुक्त रूप से किया. इसके उपरांत बारी-बारी से सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी गयी. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कृमि हमारे शारीरिक व मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न करता है. शरीर में कुपोषण और खून की कमी के साथ-साथ थकावट होना इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल है. उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. डीएम ने बताया कि कृमि के कारण बच्चे स्वस्थ नहीं रह पाते और शिक्षा ग्रहण करने में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए कृमि मुक्त होकर ही बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.
मौके पर सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने बताया कि सरकार प्रतिवर्ष दो बार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाती है. स्वास्थ्य विभाग प्रखंड स्तर पर एक से 19 वर्ष तक वालों को दवा खिलाने के लिए 10 लाख 55 हजार 52 गोली सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध करा दी गयी है. उन्होंने बताया कि 4 सितंबर 2024 को सभी सरकारी विद्यालय निजी विद्यालय के साथ तकनीकी संस्थान आईआईटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र पर 1 से 19 वर्ष तक वालों को दवा खिलायी गयी है. इसके साथ ही छूटे हुए बच्चों को आगामी 11 सितंबर 2024 को कृमि की दवा खिलायी जायेगा. सीएस डॉ प्रताप ने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका के द्वारा एल्बेंडाजोल की आधी गोली चूर्ण बनाकर खिलायी गयी, जबकि 3 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एक गोली चबाकर खिलायी गयी. उन्होंने बताया कि 3 वर्ष से 19 वर्ष तक वालों में जो आंगनबाड़ी और स्कूल नहीं जाते हैं आशा उनकी ड्यू लिस्ट तैयार करेगी और अपने संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर बुलाकर दवा खिलाना सुनिश्चित करेगी. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है जो किसी भी आकस्मिक स्थिति में स-समय पर पहुंचेगी. मौके पर डीपीएम पवन कुमार, एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय, जिला कॉर्डिनेटर अविनाशी कुमार, बीसीएम सुनील कुमार, विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.प्रखंड वार दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित
सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रतापने बताया कि जिले के अलीगंज प्रखंड के 153 आंगनबाड़ी केंद्र, 129 सरकारी स्कूल तथा 9 निजी स्कूलों में 82680 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. बरहट प्रखंड क्षेत्र के 101 आंगनबाड़ी केंद्र, 94 सरकारी स्कूल तथा 10 निजी स्कूलों में कुल 60866 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. चकाई प्रखंड के 259 आंगनबाड़ी केंद्र, 306 सरकारी स्कूल 13 निजी स्कूलों में 139641 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के 79 आंगनबाड़ी केंद्र, 70 सरकारी विद्यालय कक्षा 7 निजी विद्यालय में कुल 45396 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाया जायेगा. जमुई प्रखंड क्षेत्र के 219 आंगनबाड़ी केंद्र, 177 सरकारी विद्यालय तथा 46 निजी विद्यालय में कुल 135593 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. झाझा प्रखंड क्षेत्र के 253 आंगनबाड़ी केंद्र, 269 सरकारी विद्यालय तथा 33 निजी विद्यालयों में 166732 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी. खैरा प्रखंड क्षेत्र के 214 आंगनबाड़ी केंद्र, 230 सरकारी विद्यालय, 21 निजी विद्यालय के कुल 129433 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के 121 आंगनबाड़ी केंद्र, 136 सरकारी विद्यालय 14 निजी विद्यालयों में 77491 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के 165 आंगनबाड़ी केंद्र, 147 सरकारी विद्यालय तथा 21 निजी विद्यालय में कुल 93330 बच्चों का एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. जबकि सोनो प्रखंड क्षेत्र के 202 आंगनबाड़ी केंद्र, 206 सरकारी विद्यालय 18 निजी विद्यालयों में 123910 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है