कुश्ती में पहलवानों ने की जोर-अजमाइश
मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र स्थित कुंडघाट परिसर में बुधवार को कुश्ती प्रतियोगिता हुई.
सिकंदरा. मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र स्थित कुंडघाट परिसर में बुधवार को कुश्ती प्रतियोगिता हुई. वहीं मंगलवार को प्रारंभ हुआ एक दिवसीय अष्टयाम का बुधवार को समापन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया. इसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मथुरापुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सूर्य नारायण दास सहित ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में सुख शांति व अमन-चैन को लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय रामधुनी का आयोजन किया और कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कुश्ती प्रतियोगिता स्थानीय पहलवानों ने भाग लिया और जोर आजमाइश किया. उन्होंने बताया कि उपर्युक्त कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया और काफी संख्या में लोग जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है