Jamui News : युवती ने एक्स-रे कर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, थाना में दिया आवेदन
सदर अस्पताल के एक्स-रे कर्मी पर लगा आरोप, पुलिस पहुंचने पर कमरा बंद कर भागा कर्मी
जमुई.
सदर अस्पताल के एक्स-रे कर्मी पर एक युवती ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. साथ ही युवती द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर एक्स-रे कर्मी पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी है. दरअसल बीते गुरुवार की रात नगर परिषद क्षेत्र की युवती और एक महिला इलाज के लिए सदर अस्पताल आयी थी. इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा इलाज के दौरान दोनों को एक्स-रे कराने की सलाह दी गयी थी. पीड़िता युवती ने बताया कि पहले मैं एक्स-रे कराने के लिए एक्स-रे कक्ष में गयी थी और मेरे साथ आयी महिला कक्ष के बाहर खड़ी थी. जैसे ही मैं एक्स-रे टेबुल पर लेटी इसी दौरान एक्स-रे कर्मी संजीव कुमार एक्स-रे करने के बहाने गलत हरकत करने लगा. फिर धीरे-धीरे उसकी गलत हरकत बढ़ने लगी. इसके बाद मैं उठकर बाहर निकली और साथी महिला को सारी बातें बतायीं. फिर महिला भी एक्स-रे कराने के लिए अंदर गयी तो संजीव कुमार महिला के साथ भी गलत हरकत करने लगा. इसके बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी. फिर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और आरोपित एक्स-रे कर्मी संजीव कुमार के साथ जमकर खींचा-तानी की. हालांकि पुलिस के सदर अस्पताल पहुंचते ही आरोपित एक्स-रे कर्मी संजीव कुमार एक्स-रे कक्ष बंद कर फरार हो गया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एक्स-रे कर्मी द्वारा छेड़छाड़ करने का आवेदन युवती द्वारा दिया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है