14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा

अभाविप ने किया आयोजन

जमुई. गणतंत्र दिवस को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. एक हजार फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाली गयी यात्रा में जिले भर के छात्र- छात्रा, शिक्षक सहित अभाविप के कार्यकर्ता शामिल हुए. तिरंगा यात्रा श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर से निकलकर से कचहरी चौक, महाराजगंज चौक, अटल बिहारी चौक, सब्जी मंडी, थाना चौक, महिसौडी चौक, अतिथि पैलेस होते हुए पुनः श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंच समाप्त हुई. यात्रा के दौरान हजारों लोग सड़कों पर खड़े होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे और तिरंगा लहरा रहे थे. इससे पूरे शहर में राष्ट्र प्रेम व उत्साहपूर्ण माहौल बन गया था. मौके पर अभाविप दक्षिण बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेष भारद्वाज ने गणतंत्र दिवस के महत्व और 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू होने के ऐतिहासिक संदर्भ पर जोर देते हुए सभा को संबोधित किया. युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने को लेकर प्रोत्साहित किया. छात्रा कार्य जिला संयोजक श्रुति प्रभात ने तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं को एकता और देशभक्ति के महत्व को बताया. युवाओं से आगे आने और शहर के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया. प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कुंदन यादव और नगर मंत्री अमन कुमार ने छात्रों में देशभक्ति और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देने में अभाविप की भूमिका की जानकारी दी. अभाविप के कई प्रमुख पहल पर प्रकाश डाला.

तिरंगा यात्रा में थे शामिल

तिरंगा यात्रा में अमन कुमार, अखिलेश कुमार, अभिनव दुबे, महावीर प्रजापति, सचिन कुमार, अनुज कुमार, अभिमन्यु कुमार, शिपु परिहार, शुभम कुमार, लालजीत चौहान, मोहित कुमार, राजा परिहार, मिथुन कुमार, राहुल राठौर, ठाकुर डुगडुग सिंह, सत्यम कुमार, राजा कुमार, अमित कुमार, उज्ज्वल आर्य, साजन, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, सत्यम सिंह, प्रवेश कुमार, स्वाति कुमारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्रा एवं शहरवासी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें