उर्दू सीखने की है चाहत, तो दिया जायेगा 70 दिनों का नि:शुल्क प्रशिक्षण, करें आवेदन
प्रतिदिन दो घंटे का दिया जायेगा प्रशिक्षण
जमुई. जिला मुख्यालय स्थित जिला उर्दू भाषा कोषांग में मंगलवार को जिला उर्दू भाषा कोषांग की मासिक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जेएस पांडेय ने की. इसमें कई अलग-अलग बिंदुओं पर विमर्श किया गया. उर्दू निदेशालय (मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग) बिहार पटना के द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन उर्दू लर्निंग कोर्स की जानकारी देते जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जेएस पांडेय ने बताया कि उर्दू के सीखने के इच्छुक लोग नि:शुल्क उर्दू सीख सकते हैं. इसके लिए उन्हें जिला उर्दू भाषा कोषांग में आवेदन देना होगा. फिर आवेदक को विभागीय ऑनलाइन लर्निंग सिस्टम से जोड़ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि उर्दू सीखने के लिए आयु, स्थानीयता एवं पेशा की कोई बाध्यता नहीं है. जो कोई भी उर्दू भाषा सीखना चाहते हैं. वे जिला उर्दू भाषा कोषांग में आवेदन कर उर्दू सीख सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसे लेकर ऑनलाइन उर्दू प्रशिक्षण का अगला सत्र 15 जुलाई से शुरू किया जायेगा. यह प्रशिक्षण 70 दिनों का होगा तथा इसमें प्रतिदिन दो घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़ कर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार को अपराह्न 01:00 बजे से 03:00 बजे तक प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण-सत्र की समाप्ति के बाद निदेशालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी, परीक्षा में सफल प्रशिक्षुओं को उर्दू अधिगम प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी उर्दू सीखना चाहते हैं, तो जानकारी के लिए मोबाइल 9793067108 पर संपर्क किया जा सकता है. बैठक में उर्दू अनुवादक मो सादिक, उच्चवर्गीय लिपिक मो महफूज अहमद, उर्दू अनुवादक सैयद जुनैद अली मोइज, सहायक उर्दू अनुवादक मरिया खातून, निम्नवर्गीय लिपिक रुपेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है