आपसी विवाद में युवक पर छूरा से किया हमला, अस्पताल में भर्ती

चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दिननगर गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में छूरा से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:36 PM

अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दिननगर गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में छूरा से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया. घायल युवक दिननगर गांव निवासी साबिर खान के 23 वर्षीय पुत्र फकरुद्दीन खान है. घायल युवक के परिजनों ने बताया कि दो-तीन दिन पहले गांव के ही महताब खान व फखरुद्दीन के बीच विवाद हुआ था जिसे शांत करा दिया गया था. गुरुवार को गांव में ही फुटबाल मैच शुरू होने वाला था जिसे देखने को लेकर फखरूद्दीन मैदान के बाहर बैठा था तभी महताब खान छुरा लेकर अचानक वहां आया और उसका बाल पकड़ कर गर्दन सहित चेहरा पर छुरा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आसपास रहे लोगों के द्वारा बचाव किये जाने के कारण उसकी जान बच सकी. इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे अलीगंज पीएससी लाया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर हालत को देखते हुए सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर फखरुद्दीन के परिजनों मे आक्रोश देखा गया. घायल के परिजनों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

कारतूस व कट्टा के साथ चार गिरफ्तार

झाझा. पुलिस ने माना गांव से कट्टा व कारतूस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि पैक्स चुनाव परिणाम आने के बाद नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव व पैक्स चुनाव में प्रत्याशी रहे झारी यादव के समर्थकों के बीच झगड़ा हो रहा है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और लड़ाई-झगड़ा कर रहे लोगों को कब्जे में लेकर छानबीन की. इस दौरान सुभित यादव, उमेश यादव, दिनेश यादव, मुकेश यादव के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version