Jamui News : फटा नोट लेने से इंकार किया, तो युवक को पीटा

घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:46 PM

जमुई.

सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव में फटा नोट नहीं लेने से इंकार करने पर बदमाशों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया. परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल गरसंडा गांव निवासी सूरज मलिक ने बताया कि गांव के ही उमेश चौधरी का उनके पास 20 रुपया बकाया था, तो उसने 100 रुपये का नोट उमेश चौधरी को दिया था. उसके बाद उमेश चौधरी ने 20 रुपये लेकर 80 रुपया लौटाया. जिसमें 50 रुपये का नोट फटा था. मैंने जब नोट बदलने की बात कही तो उमेश चौधरी दूसरा नोट देने से इंकार करते हुए गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर उमेश चौधरी गणेश चौधरी व जुगल चौधरी द्वारा मारपीट की गयी, जिससे मैं घायल हो गया. घायल द्वारा घटना की लिखित जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

फॉगिंग मशीन से निकले धुएं से बेहोश हुई लड़की

झाझा.

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में नगर परिषद द्वारा फॉगिंग की जा रही थी. फॉगिंग मशीन के धुएं से एक लड़की बेहोश हो गयी. आनन- फानन में परिजनों की मदद से उसे रेफरल अस्पताल लाया. जहां उसकी तबीयत में सुधार हुआ. लड़की की पहचान उक्त मोहल्ला निवासी फरहान के रूप में हुई. चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है. लड़की ने बताया कि मच्छर मारने को लेकर फॉगिंग मशीन चलायी जा रही थी. उसकी बदबू सहन नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version