पटाखा से युवक झुलसा, सदर अस्पताल में भर्ती
नगर परिषद क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला में पटाखा से एक युवक झुलस गया.
जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला में पटाखा से एक युवक झुलस गया. परिजन द्वारा युवक को घायलावस्था में इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक आजाद नगर मोहल्ला निवासी मो परवेज आलम का पुत्र मो सैफ ने बताया कि मैं घर के समीप पटाखा फोड़ रहा था इसी दौरान पटाखा हाथ में ही फट गया जिससे मैं घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है