Jamui News : फेविकॉल का नशा कर युवक ने की आत्महत्या, छप्पर से लटका मिला शव

थाना क्षेत्र के गंगटी विशनपुर गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 9:31 PM
an image

खैरा.

खैरा थाना क्षेत्र स्थित चूआं पंचायत के गंगटी विशनपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आशंका जतायी जा रही है कि उसने आत्महत्या करने से पहले फेवीकॉल का नशा किया और नशे में ही उसने खुदकुशी कर ली. जिस दौरान यह घटना हुई मृतक के साथ रहने वाली उसकी बुआ किसी काम से गांव में गई थी, और वह अपने घर में अकेला था. खुद को अकेला पाकर उसने खुदकुशी कर ली. हालांकि खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक की पहचान गंगटी विशनपुर गांव निवासी सुरेश रजक के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, सुरेश रजक अपनी पत्नी के साथ बाहर रहकर कमाता है. जबकि उसका बेटा दीपक कुमार गांव में अपनी बुआ के साथ रहता था. बताया जाता है कि शुक्रवार को उसकी बुआ किसी काम से गांव में गई हुई थी. जब वह लौट कर आयी तब उसने देखा कि दीपक ने छप्पर में लगे बांस से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली है. इसके बाद उसने अपने परिजनों को बताया तथा परिजनों के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि दीपक फेवीकॉल का नशा किया करता था, तथा वह लगातार नशे में ही रहता था. आशंका जतायी जा रही है कि शुक्रवार को भी जिस दौरान उसने खुदकुशी की है, उसने फेवीकॉल का नशा किया होगा. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उसने खुदकुशी क्यों की, लेकिन उसके कमरे से फेवीकॉल का डिब्बा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस घटना के बाद मृतक दीपक के माता-पिता को भी इसकी जानकारी दी गयी है. उनके आने का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दीपक के माता-पिता के आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version