खिड़की में दौड़ रहा था करंट, चपेट में आने से युवक की हुई मौत

थाना क्षेत्र की हथिया पंचायत अंतर्गत शेर गांव में बुधवार को करंट लगने से युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:43 PM

झाझा. थाना क्षेत्र की हथिया पंचायत अंतर्गत शेर गांव में बुधवार को करंट लगने से युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान शेर गांव के ब्रह्मदेव मंडल का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, विशाल कुमार बुधवार को अपने घर में लगे लोहे की खिड़की को ठीक कर रहा था. इसी दौरान लोहे की खिड़की में करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में वह आ गया. परिजन की नजर जब पड़ी तो आनन-फानन में सूखी लकड़ी से खिड़की से युवक को अलग किया और लेकर रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ सदाब अहमद प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन ने बताया कि वह महात्मा गांधी उच्चतर विद्यालय का छात्र था. युवक की मौत परिजन सहित पूरे गांव में मातम छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version