सड़क हादसे में घायल युवक रात भर सड़क किनारे तड़पता रहा, सुबह परिजन पहुंचे, तो हो चुकी थी मौत

बिहार-झारखंड की सीमा से सटे देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लछुवाडीह गांव के समीप सोमवार देर रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:03 PM
an image

चंद्रमंडीह. बिहार-झारखंड की सीमा से सटे देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लछुवाडीह गांव के समीप सोमवार देर रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के घुठिया गांव के कारू राम के 26 वर्षीय पुत्र अजय राम के रूप में की गयी है.

पुत्री के जन्मदिन पर सामान लाने बाजार गया था अजय

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, अजय की एक वर्षीया पुत्री का सोमवार को जन्मदिन था. इसलिए वह रात्रि में जरूरी सामान लाने बाइक से चतरो बाज़ार के लिए निकला था. इस दौरान लछुवाडीह के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह सड़क किनारे गिर गया. माथे व शरीर पर चोट लगने से वह उठ नहीं पाया और पूरी रात वह सड़क किनारे ही पड़ा रह गया. रात हो जाने के कारण किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी. इधर, अजय के घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन कर करे थे. मंगलवार की सुबह परिजनों को किसी ने सूचना दी की अजय घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा है. जब तक परिजन सहित ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जबकि उसकी क्षतिग्रस्त बाइक उसके पास पड़ी थी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची एवं कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

एक वर्षीया मासूम आरोही के सिर से उठा पिता का साया

चंद्रमंडीह. सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय अजय की मौत के बाद उसके एक वर्षीय पुत्री आरोही के सिर से पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ गया. अजय को पता नहीं था कि जिस जिगर के टुकड़े का प्रथम जन्मदिन का सामान लाने वह बाजार जा रहा है, वह उसके जीवन की अंतिम यात्रा साबित होगी. अजय की शादी 2022 में खुशबू के साथ हुई थी. इस बीच उसे एक पुत्री हुई, लेकिन उसकी असामयिक मौत नें पूरे परिवार को झकझोर के रख दिया है. घटना के बाद पत्नी रो-रो कर बेसुध है, जबकि मां वृंदा देवी बार-बार दहाड़ मारकर बेहोश हो रही है. साथ हो पिता भाई एवं अन्य परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में शोक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version