कुएं में पड़ा मिला युवक, गयी जान
एक दिन पहले घर से निकला था सहाय,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सिमुलतला. थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी केला पासवान के 24 वर्षीय पुत्र सहाय पासवान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार चार बजे शाम में वह घर से निकला था और काफी देर के बाद भी घर वापस नहीं लौटा तो हमलोग खोजबीन करने लगे. उसके दोस्त व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन किसी ने उसके बारे में कुछ नहीं बताया. उसके मोबाइल पर रिंग किया तो घर के कुछ ही दूरी पर रहे कुएं के समीप से उसके मोबाइल का रिंगटोन बजा. हमलोग कुआं के पास जाकर देखे तो उसका चप्पल और मोबाइल कुएं के मेढ़ पर रखा हुआ था और उसका शरीर पानी में उपला रहा था. ग्रामीणों के सहयोग से उसको कुएं से बाहर निकला गया और इसकी जानकारी सिमुलतला थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष आमिर हजमा खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग से उसे लेकर सीमावर्ती क्षेत्र बांका जिले के चांदन अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया. देवघर के चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों ने कहा कि सहाय पासवान को 14 माह का एक बेटा भी है. इस संदर्भ में सिमुलतला थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष आमिर हजमा खान ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है