बहन के घर जाने के लिए निकला युवक लापता, चार दिन बाद होनी थी शादी

मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र के मोहली गांव से बीते 20 नवंबर को निकला एक युवक लापता हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:28 PM

खैरा. मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र के मोहली गांव से बीते 20 नवंबर को निकला एक युवक लापता हो गया. पुलिस ने युवक की बाइक झाड़ियों से बरामद की है. जानकारी के अनुसार, गंगटा थाना क्षेत्र के मोहली निवासी मोहन कुमार के पुत्र सौरभ कुमार बीते 20 नवंबर को अपने घर से दोपहर 1:00 बजे जमुई के लिए निकला था. इस दौरान वह जमुई पहुंचा. महिसौडी चौक के पास अपने चचेरे बहनोई अमोद कुमार के यहां उसने खाना खाया और रात नौ वह अपनी बहन के ससुराल खैरा थाना क्षेत्र के दाबिल जाने के लिए निकला. परंतु वह अपने बहन के घर दाबिल पहुंच नहीं सका. सौरव कुमार की मोटरसाइकिल यात्री सेट के पास खड़ी पायी गयी. बताते चलें कि सौरव की शादी 26 नवंबर को दाबिल में होनी तय थी. घटना को लेकर सौरभ कुमार के पिता मोहन कुमार सिंह ने खैरा थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इसे लेकर थाना कांड संख्या 454/24 में प्राथमिकी दर्ज की है तथा युवक की खोजबीन को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version