माधोपुर बाजार जा रहे युवक को कार ने रौंदा, मौत

गुस्साये परिजनों ने शनिवार की सुबह माधोपुर गादी मोड़ के समीप किया रोड जाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:11 PM
an image

सरौन. चकाई देवघर मुख्य मार्ग स्थित माधोपुर बाजार के समीप शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना से गुस्साये परिजनों ने शनिवार की सुबह माधोपुर गादी मोड़ के समीप शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरकट्टा गांव निवासी कांग्रेस मांझी पिता स्व भरत मांझी उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है.

रात नौ बजे के करीब घर से माधोपुर बाजार जा रहा था कांग्रेस मांझी

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस मांझी शुक्रवार की रात 9 बजे के करीब घर से माधोपुर बाजार जा रहा था. इसी दौरान माधोपुर बाजार से महज कुछ ही दूरी पहले अज्ञात तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. इसके बाद स्थानीय लोग व परिजन उसे चकाई रेफरल अस्पताल ले जा रहे थे, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे से गुस्साये परिजनों ने शनिवार की सुबह माधोपुर गादी मोड़ के समीप सड़क पर शव को रखकर चकाई-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन से चार लाख रुपये सहायता राशि, इंदिरा आवास व पेंशन देने की मांग करने लगे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राजकिशोर साह, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व स्थानीय जनप्रतिनिधि रामचंद्र पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया.

अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सरकार से मिलने वाली राशि व सुविधा मृतक के परिजनों को उपलब्ध करवाने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं सड़क जाम रहने से जाम स्थल के दोनों और छोटी-बड़ी वाहनों का लंबी-लंबी कतार लग गयी. जाम समाप्त होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. चंद्रमंडीह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version