मानसिक रूप से बीमार युवक ने पेड़ से फंदा लगा की आत्महत्या

पुलिस प्रखंड क्षेत्र के सरिया गांव के समीप स्थित आम पेड़ में रस्सी से झूल रहे युवक का शव बरामद किया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 13, 2025 8:52 PM
an image

झाझा. पुलिस प्रखंड क्षेत्र के सरिया गांव के समीप स्थित आम पेड़ में रस्सी से झूल रहे युवक का शव बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मुंगेर जिला के टेटियाबम्बर थाना क्षेत्र के नौनाजी गांव निवासी सिकंदर प्रसाद यादव के 31 वर्षीय पुत्र अमरदीप कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज कर छानबीन कर रही है. मृतक के पिता सिकंदर यादव ने बताया कि अमरदीप अहमदाबाद में रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था. लेकिन बीते एक माह से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. उन्होंने बताया कि अमरदीप को लेकर बीते बुधवार को हमलोग अपने दामाद के घर आये थे और उसे इलाज के लिए रांची ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे. इसी दौरान गुरुवार सुबह उसने पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version